उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर एलर्ट जारी, राज्य की 200 से अधिक सड़कें बंद
उत्तराखंड में गुरुवार देर रात से तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और भूधंसाव से पांच नेशनल हाईवे समेत कुल 200 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। टिहरी जिला प्रशासन ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को तपोवन से मलेथा तक आवागमन के लिए बंद कर दिया है। पहाड़ियों से लगातार पत्थर और बोल्डर गिरने से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा खतरनाक बनी हुई है। ऐसे में लोगों को इन दिनों पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी गई है।