31 अगस्त से नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए खुलेंगे देश के सभी नवोदय विद्यालय, 50% क्षमता के साथ होंगी क्लासेस

देश में कोरोना मामलों में कमी को देखने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से फिर से खोलने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की शर्त रखी गई है। शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का ऐलान किया है। यह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की अधिसूचना के तहत है, जिसमें स्कूलों को विशेष गाइडलाइंस के तहत खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन इसके साथ साथ यहाँ विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति के बाद ही हॉस्टल में रहने की अनुमति होगी।