दिल्ली में खिलाड़ियों के लिए छात्रसाल स्टेडियम में जल्द बनेगा 5 मंजिला हॉस्टल: मनीष सिसोदिया
दिल्ली सरकार राज्य में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों एवं उनके कोचों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक बड़ी शुरुआत करने जा रही है। जिसके तहत 20.92 करोड़ रूपये की लागत से छत्रसाल स्टेडियम में खिलाड़ियों और उनके कोचों के लिए पांच मंजिला हॉस्टल में 64 कमरे बनाए जाएंगे। हॉस्टल 2 मैट वाले रेसलिंग हॉल, मेडिकल रूम, फिजियोथेरेपी सेंटर, जिम, स्टीम बाथ के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हॉस्टल का निर्माण कार्य लगभग 16 महीनों में पूरा हो जाएगा।
https://platform.twitter.com/widgets.jsछत्रसाल स्टेडियम में ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। साथ ही, वहां खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल का शिलान्यास भी किया।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 27, 2021
केजरीवाल सरकार के नेतृत्व में दिल्ली के खिलाड़ियों को हर तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है। pic.twitter.com/82w9pPlfKe
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी देते हुए या कहा कि हॉस्टल बनने से खिलाड़ियों को लाभ होगा एवं वे स्टेडियम में रहते हुए ही अपने खेल व ट्रेनिंग पर ध्यान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि छत्रसाल स्टेडियम अब तक कुश्ती में देश को 5 ओलंपिक मेडल दे चुका है। इन आधुनिक सुविधाओं, हॉस्टल और कोचिंग के साथ स्टेडियम में आगे भी देश के लिए विश्वस्तरीय पहलवानों को तैयार किया जाएगा। इस लिए यह हॉस्टल मेडल जीत कर लाने वाले खिलाड़ियों को सभी सम्मानित करते हैं।