राष्ट्रपति रामनाथ कोविद उत्तर प्रदेश को देंगे आयुष विश्वविद्यालय का तोहफा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले 2 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान राष्ट्रपति कोविद शहरवासियों को विकास का बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। राष्ट्रपति 28 अगस्त को आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। यह यूपी का पहला आयुष विश्वविद्यालय होगा। इस विश्वविद्यालय से यूपी के 11 राजकीय व निजी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज संबद्ध होंगे। इसके साथ साथ राज्य में 75 सरकारी व गैर सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेजों को भी संबद्धता दी जाएगी। अभी इन कॉलेजों की संबद्धता राज्य विश्वविद्यालयों से है।