
टोकियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले रवि दहिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।
बता दें की रवि दहिया अगले हफ्ते से शुरु होने वाले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ट्रायल्स में हिस्सा लेने वाले थें, लेकिन ट्रायल्स में हिस्सा लेने का समय नहीं मिला और इस वजह से उन्होंने इसमें हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया है। इस ट्रायल्स की शुरुआत अगले मंगलवार 31 अगस्त से होगी जबकि टूर्नामेंट नॉर्वे के ओस्लो में दो अक्तूबर से शुरू होने वाला है।
टूर्नामेंट में भाग लेने की बात पर दहिया ने यह कहते हुए साफ कर दिया की , ‘मैं बिना तैयारी के मैट पर नहीं उतरना चाहता हूं/ बिना जरूरी अभ्यास के खेलने का कोई मतलब नहीं है, इसीलिए मैंने चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।