
बिहार से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से नई दिल्ली के लिए एसी बस सेवा शुरू की है। यात्रियों के लिए राहत होगी जो बस से चलना पसंद करते हैं। कई बार ऐसा होता है यात्रियों को जल्दी जाना होता है ऐसे में उन्हें ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने पटना से दिल्ली बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। यह एयर कंडीशन बस पटना से दिल्ली 20 घंटे में यात्रा पूरी कराएगी। बता दें कि बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई इस बस सेवा रूट इस तरह बनाया गया है कि इसका लाभ बिहार के कई जिले के लोगों को मिलेगा। बिहार परिवन निगम की यह बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से खुलेगी। यहां से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुये गाजियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे (दिल्ली का बॉर्डर) तक जाएगी। फिलहाल यह बस सेवा केवल गुरुवार को होगी लेकिन यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने पर इस रूट पर और भी बसें दी जाएंगी। फिलहाल बस की टाइमिंग बांकीपुर बस अड्डे से शाम चार बजे रखी गई है। यात्रा पूरी करने के बाद बस इसी रूट से कौशाम्बी बस अड्डे से पटना के बांकीपुर बस अड्डे पहुंचेगी। टू वाई टू कोच वाले बस में पटना से दिल्ली की यात्रा करने पर 1650 रुपये देना होगा। स्लीपर कोच से यात्रा करने पर 1800 रुपये किराया देना होगा। इसके अलावा पटना से लखनऊ का किराया 1000 रुपये होगा। पटना से आगरा का किराया 1500 रुपये निर्धारित किया गया है।