
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद गहराये संकट के विषय में आज केंद्र सरकार ने चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक आज सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के निकासी मिशन और राजधानी काबुल समेत तालिबान के कब्जे वाले शहरों में बिगड़ते हालात पर चर्चा की जाएगी।इसके साथ साथ इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे।