बिहार बीएड सीईटी के परीक्षा परिणाम जारी,अभ्यर्थी यहाँ देख सकते हैं अपना परिणाम

बिहार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, बिहार सीईटी बीएड रिजल्ट 2021 आयोजन संस्थान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है।13 अगस्त को आयोजित की गई बिहार सीईटी बीएड 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम bihar-cetbed-lnmu.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगी और 12 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 1,36,772 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1,17,968 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं कुल 1,12,146 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है।
अभ्यर्थी ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम:
बीएड 2021 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध लिंक ‘बीएड 2021 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम’ पर क्लिक करें।
लॉग इन करने के लिए एक पॉप-अप विंडो पर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।