अफगानिस्तान के बिगड़े हालात पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और बोरिस जॉनसन ने की बात, जी-7 देश के नेताओं की बुलाई वर्चुअल बैठक

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात बिल्कुल बिगड़ चुके हैं। इस परिस्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ अफगानिस्तान के हालात पर बातचीत की है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी जानकारी में यह कहा गया है कि उन्होंने हमारे राजनयिक और सैन्य कर्मियों द्वारा अपने नागरिकों, स्थानीय कर्मचारियों और अन्य कमजोर अफगानों को निकालने के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की।
बता दें कि 24 अगस्त यानी आज होने वाली जी-7 की वर्चुअल मीटिंग के होस्ट जो बाइडन ही हैं। इस दौरान अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा होनी है। जी-7 की यह बैठक बुलाने की मांग ब्रिटेन की ओर से की गई है। अमेरिका के व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन जी-7 देशों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर सकते हैं। ये नेता अफगानिस्तान के मामले में समन्वय बढ़ाने और पश्चिमी देशों का साथ देने वाले अफगानों को बाहर निकालने पर चर्चा करेंगे।