सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

Delhi Unlock: Markets to open as per normal timings

आज से गुलजार होंगे दिल्ली के बाजार, देर रात तक खोलने की मिली अनुमति

दिल्ली सरकार ने आज से राजधानी दिल्ली के सभी बाजारों को देर रात तक खोलने की अनुमति दे दी है।पहले इन बाजारों को कोविड नियमों की वजह से रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति थी, लेकिन नए आदेश के अनुसार अब पुराने समय तक खुल सकेंगे। हालांकि दिल्ली सरकार ने यह भी हिदायद दी है कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: