जम्मू कश्मीर में एक और नेता की आतंकियों ने की हत्या, घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से एक नेता की हत्या कर दी है।
जम्मू कश्मीर के दक्षिणी भाग कुलगाम में भाजपा के विधानसभा प्रभारी की हत्या के एक दिन बाद गुरुवार को अपनी पार्टी के जोन अध्यक्ष गुलाम हसन लोन की आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गुलाम हसन लोन ने महज चार महीने पहले पीडीपी से नाता तोड़कर अपनी पार्टी की सदस्यता ली थी।
इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, जिले के देवसर में आतंकी अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन के घर पहुंचे। उन्होंने गुलाम को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें वह लहुलूहान होकर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले।
गंभीर रूप से घायल गुलाम को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने इस साल महज 8 महीनों में पांच भाजपा नेताओं की हत्या की है।