कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक आज, आप और बसपा को नही भेजा गया न्यौता

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों में एकजुटता दिखाने के लिए आज शाम 5:00 बजे वर्चुअल रूप से एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में 15 दल शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत विपक्षी दलों के बड़े नेता इस बैठक शामिल होंगे। हालांकि, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को इस बैठक के लिए न्योता नहीं भेजा गया है।
मालूम हो की इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा हुआ था, दिल्ली दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर ममता बनर्जी ने केंद्र को बता दिया था कि विपक्ष इतना कमजोर नहीं है, जितना सरकार समझ रही है।