दिल्ली सरकार ने ओलंपिक में रजत पदक विजेता के सम्मान में आदर्श नगर सरकारी स्कूल विद्यालय का नाम अब रवि दहिया बाल विद्यालय किया

दिल्ली सरकार ने टोकियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को सम्मानित करते हुए आदर्श नगर स्थित सरकारी स्कूल का नाम बदलकर रवि दहिया बाल विद्यालय कर दिया है।
बता दें की दहिया ने स्कूली पढ़ाई दिल्ली सरकार के इसी स्कूल से पूरी की थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ओलंपियन रवि दहिया को सिसोदिया करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले रवि दहिया मेहनत और लगन से देश के यूथ आइकॉन बने हैं। इस स्कूल में रवि दहिया का एक बड़ा पोट्रेट भी लगाया जाएगा ताकि उसे देखकर बच्चे प्रेरित होने के साथ सपने संजोये और खेल के क्षेत्र में बेहतर कर सकें।