
उत्तर प्रदेश विधान सभा सत्र की आज से शुरूआत, योगी सरकार को विपक्ष घेरने को तैयार

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। 17 से 24 तक चलने वाले इस सत्र के दौरान सरकार सदन में इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।
बता दें की कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद यह सत्र पहली बार होगा और चुनावी साल को देखते हुए यह सत्र काफी महत्वपूर्ण और खास रहने वाला है। इस सत्र में योगी सरकार उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन (द्वितीय) अध्यादेश-2021, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश, उप्र प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश और उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक पेश कर सकती है। वहीं 18 अगस्त को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में वित्तीय वर्ष 2020- 21 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि, इस साल अनुपूरक बजट का आकार तकरीबन 50 से 55 हज़ार करोड़ का हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर मानसून सत्र के दौरान विपक्ष मौजूदा सरकार पर पूरी तरह से हावी होने वाली है। कोरोना काल में हुई घटनाओं और अन्य कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने वाली है।