
अफगानिस्तान पर अपना शिकंजा कसने के बाद अब तालिबान ने अपनी सरकार का एजेंडा तय करना शुरू कर दिया है। तालिबान के एक अधिकारी ने ऐलान किया है कि उन्होंने सभी नागरिकों के लिए एक साझा माफी देने का फैसला लिया है, साथ ही महिलाओं से भी सरकार में जुड़ने की अपील की है।
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, इस्लामिक एमिराट के कल्चरल कमिशन के एनामुल्लाह ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान यह ऐलान किया है।
तालिबान की ओर से कहा गया है कि वो अपनी सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेगा, साथ ही वह नहीं चाहता कि महिलाओं को किसी तरह की हिंसा का शिकार बनें।