
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज टोक्यो ओलंपिक में शामिल हो चुके भारतीय एथलीटों से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की।
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिला़ड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सात मेडल जीते जिसमें नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भी शामिल है। यह भारत की तरफ से ओलंपिक में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोकियो ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर आमंत्रित किया था और उनके पसंदीदा भोजन की दावत देने की बात कही थी। जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और इस दौरान स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को उनका पंसदीदा चूरमा और टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को आइस्क्रीम पार्टी दी।

आपको बता दें की भारत को ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु बैडमिंटन में दो पदक जीतने वाले देश की इकलौती खिलाड़ी हैं।