बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। विश्वविद्यालय इस शैक्षणिक वर्ष से अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। बीएचयू द्वारा जारी आधिकारिक अधिसचूना के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यूईटी, पीईटी 2021 (अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट और पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) के लिए 14 अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट- bhuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की बीएचयू प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। बीएचयू एडमिशन 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर निर्धारित की गई है। हालांकि अभी तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यूईटी, पीईटी 2021 की परीक्षाओं की तारीखों की घोषित नहीं की गई हैं। विश्वविद्यालय ने कहा है कि इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
कैसे करें आवेदन:
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- bhuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘बीएचयू (यूईटी) 2021 के लिए पंजीकरण’ या ‘बीएचयू (पीईटी) 2021 के लिए पंजीकरण’ में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा। - पूछे गए सभी विवरण देकर आवेदन पत्र भरें।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जैसे प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका बीएचयू प्रवेश 2021 फॉर्म जमा कर दिया गया है। भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक प्रति प्रिंट करें।