भारत और अफगानिस्तान के फ्रेंडशिप डैम पर तालिबान ने किया कब्जा, पीएम मोदी ने 2016 में किया था इसका उद्घाटन

तालिबान लगातार अपनी करतूतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। अफगानिस्तान के 18 प्रांतों की राजधानियों पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से महज कुछ दूर पर स्थित सलमा डैम पर भी कब्जा कर लिया है।
बता दें कि यह वही डैम है, जिसका उद्घाटन 2016 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसे भारत और अफगानिस्तान के फ्रेंडशिप डैम के रूप में भी जाना जाता है। हेरात प्रांत में हरी रुद नदी पर बने सलमा डैम से बड़े स्तर पर बिजली का उत्पादन होता है। साथ ही, यह डैम 75 हजार हेक्टेयर जमीन को पानी देने के काम भी आता है।
जानकारी के मुताबिक, तालिबान लगातार अफगानिस्तान में अपने पैर पसार रहा है। वह 34 प्रांतीय राजधानियों में से 18 पर कब्जा कर चुका है। इसका मतलब यह है कि अफगानिस्तान के दो-तिहाई हिस्सों पर तालिबान अपना कब्जा कर चुका है।
Very bed
Hope everything settle soon
[…] Taliban seize Afghan-India Friendship Dam […]