मौसम विभाग ने यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर पूर्व भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, शेष उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़ और बाकी मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है।
यूपी, बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 अगस्त से व्यापक वर्षा होगी तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 और 11 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वहीं हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी।
11 अगस्त को किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 11 से 13 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।