
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे।
इसके तहत आज दोपहर 12.30 बजे 9.75 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 19500 करोड़ रुपये से अधिक राशि हस्तांतरित की जाएगी।
पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम इस दौरान राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे साथ हीं कुछ लाभार्थी किसानों से बात भी करेंगे।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत किसान परिवारों को हर वर्ष चार किस्तों में 6000 रुपये की मदद दी जानी है। इस योजना के तहत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिये जा चुके हैं।