
कर्नाटक में नए मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इन दिनों दिल्ली में हैं।
सीएम बसवराज बोम्मई ने जानकारी दी कि मंत्रिमंडल का विस्तार आज यानी बुधवार को होगा। केंद्रीय पार्टी नेतृत्व से इसकी मंजूरी मिलने पर आज शाम को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
बोम्मई ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा से विचार-विमर्श के बाद ही मंत्रियों का नाम तय होगा। उन्होने कहा कि पिछली टीम को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल को संतुलित रखा जाएगा। नाम तय करते समय क्षेत्रीय और सामाजिक प्रतिनिधित्व के संतुलन पर भी ध्यान होगा। उप-मुख्यमंत्री के मसले पर भी बैठक में फैसला होगा।