शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

Tokyo Olympic: PV Sindhu wins bronze

सिंधु ने जीता कांस्य, दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

PV Sindhu wins Bronze

टोक्यो ओलंपिक में एक बार फिर पीवी सिंधु ने देश को निराश नहीं किया। रियो ओलंपिक के बाद सिंधु ने एक बार फिर पदक जीत लिया है। पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक में महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में चीन की जियाओ बिंग हो को 21-13, 21-15 से हराया। यह मैच 53 मिनट तक चला।

सिंधु दुनिया की सिर्फ चौथी बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग ओलिंपिक में मेडल जीता है। साथ ही वे दो ओलिंपिक मेेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी और पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधु ने 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इंडिविजुअल इवेंट में भारत से इससे पहले सिर्फ पहलवान सुशील कुमार दो ओलिंपिक मेडल जीत पाए हैं। उन्होंने बीजिंग (2008) ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और लंदन ओलिंपिक (2012) में सिल्वर मेडल जीता था। अब टोक्यो ओलिंपिक में भारत के तीन मेडल हो गए हैं। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर जीता है। वहीं, मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन ने महिलाओं की 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कम से कम ब्रॉन्ज पक्का कर लिया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: