रविवार, अप्रैल 2Digitalwomen.news

आज से बैंक-एटीएम के बदल जाएंगे नियम,जाने क्या फर्क पड़ेगा आपकी जिंदगी पर

Bank - crucial changes to come into effect from July 1
Bank – crucial changes to come into effect from August 1

केंद्र सरकार एक बार फिर बैंक और एटीएम में नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इन नए बदलाव को आप भी जान लीजिए। आज यानी एक अगस्त से देशभर में कई बदलाव होने वाले हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि इन बदलावों की जानकारी पहले ही अपने पास रखें। 1 अगस्त से बैंक से होने वाले लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे। इसके अलावा अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। आज से एटीएम की इंटरचेंज फीस 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए हो जाएगी। जबकि नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी शुल्क 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए हो जाएगा। बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए जगह-जगह एटीएम लगाते हैं। दूसरे बैंकों के ग्राहक भी इन मशीनों से पैसे निकालते या ट्रांसफर करते हैं। हर बैंक ने नि:शुल्क ट्रांजैक्शन की सीमा तय की हुई है। उससे ज्यादा लेनदेन करने पर ग्राहकों से फीस ली जाती है। इसी को इंटरचेंज फीस कहते हैं। दूसरी ओर बैंक से होने वाले लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे। आरबीआई ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। यानी अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: