Supreme Court’s 9 new judges: सुप्रीम कोर्ट का अपनी व्यवस्था के साथ ‘न्याय’, कई फैसले पहली बार
Supreme Court’s New Female Judges
आज बात करेंगे राजधानी दिल्ली में स्थित शीर्ष अदालत (सुप्रीम कोर्ट) की। सुप्रीम कोर्ट से देश के बड़े और जटिल फैसले सुनाए जाते हैं। जब कोई निचली अदालत या हाईकोर्ट के फैसलों से संतुष्ट नहीं होता तो वह सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाता है। यहां से उसे 'न्याय' मिलने की आखिरी उम्मीद बनी रहती है ! लेकिन आज शीर्ष अदालत ने अपनी ही न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 'ऐतिहासिक' फैसले लिए। अगस्त महीने का आखिरी दिन जुडिशरी (न्याय तंत्र) के लिए 'इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हो गया' । देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट पिछले कई वर्षों से अपने यहां खाली पड़े जजों की नियुक्ति की मांग करती रही है। आखिरकार 31 अगस्त को सर्वोच्च अदालत ने पहली बार ऐसा 'स्वर्णिम पल' देखा जो कभी नहीं देखा गया। 'आज तीन महिला जजों के साथ 9 जजों को चीफ जस्टिस एनवी रमना ने सुप्रीम कोर्ट ...