दिल्ली की स्पेशल सेल टीम ने देश के सात लाख का इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी को सहारनपुर से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और 7 लाख का इनामी संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सहारनपुर, यूपी से गिरफ्तार किया है।
बता दें की गैंगस्टर काला जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। वहीं जठेड़ी के गैंग में 200 से ज्यादा शूटर शामिल हैं। इसके ज्यादातर शूटर विदेश में है और विदेश में शूटर इस गिरोह को चला रहा है।
स्पेशल सेल ने बताया कि स्पेशल सेल टीम काफी लम्बे वक्त से काला जठेड़ी के पीछे लगी हुई थी। इस दौरान टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से सहारनपुर से शुक्रवार को काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर किया। आरोपी ने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे पिस्टल से साथ मौके पर ही दबोच लिया। फिलहाल स्पेशल सेल की टीम से पूछताछ कर रही है।