
बिहार के कटिहार में नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिव पासवान की कल गुरुवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जहाँ इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
बता दें की शिवराज पासवान पंचायती बैठक करके बाइक से ही घर को लौट रहे थे, जहाँ रास्ते में बदमाश उनकी तलाश में घात लगाए बैठे थे। नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक रेलवे फाटक के पास बदमाशों ने उन पर गोलियों से हमला कर दिया।
जिसमें पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए।