
केरल के पल्लकड़ जिले के एक पोल्ट्री आहार संयंत्र में गुरुवार को तेल रिसाव की वजह से हुए विस्फोट में दमकल कर्मियों सहित 20 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी में पुलिस ने बताया कि यह घटना तिरुविजमकुन्नू में एक सुनसान पहाड़ी पर गुरुवार को शाम करीब पांच बजे हुई। इस संयंत्र में ट्रायल रन चल रहा था, तभी तेल रिसाव के कारण आग लग गई।मौके पर दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान टैंक के तेल का तापमान बढ़ गया और इसके बाद एक विस्फोट हुआ।’
लेकिन टैंक में मौजूद तेल आग लगने की वजह से काफी गर्म हो गया और उच्च तापमान के कारण विस्फोट हुआ। प्राथमिक आकलन के अनुसार 20 लोग घायल हुए हैं और उन्हें निकट के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।