
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के रोल नंबर जारी करने के एक दिन बाद, अब आज सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक कक्षा बारहवीं का परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया गया है। वहीं अब अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि कक्षा 10वीं का परिणाम 1 अगस्त को जारी हो सकता है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। बोर्ड परीक्षा में लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत 99.67 फीसद और लड़को का 99.13 फीसद रहे हैं।
यहां जाने अपना परिणाम :
CBSE Exam Results 2021 (cbseresults.nic.in)
CBSE – Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2020 (cbseresults.nic.in)
CBSE – Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2020 (josaa.nic.in)
CBSE Results (schoolcoderesults.nic.in)
12वीं की परीक्षा में 99.89% पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम ज़ोन का परिणाम रहा सबसे बेहतर।

संस्थान वार प्रतिशत:
केवी – 100 फीसदी
सीटीएसए – 100 फीसदी
जेएनवी – 99.94 फीसदी
सरकारी – 99.72 फीसदी
सरकारी सहायता प्राप्त – 99.48 फीसदी एवं स्वतंत्र – 99.22 फीसदी