शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

Uttarakhand: Kempty Falls closed for tourists

लगातार बारिश से डराने लगा मसूरी के कैम्पटी फॉल का मंजर, छाया सन्नाटा


आज बात करेंगे मसूरी से करीब 10 किलोमीटर दूरी स्थित कैम्पटी फॉल की । जो भी पर्यटक मसूरी आता है उसमें से अधिकांश कैम्पटी जाना पसंद करते हैं। इसका कारण है यहां पर स्थित झरना सैलानियों को आकर्षित करता रहा है। ‌झरने के अलावा भी यहां बच्चों के लिए बहुत कुछ है। लेकिन इन दिनों कैम्पटी का झरना पूरे उफान पर है। ‌बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं तो फिर झरनों में भी कुदरत का खौफनाक मंजर दिख रहा है। देहरादून के पास स्थित मसूरी के फेमस टूरिस्ट पॉइंट कैम्पटी फॉल का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बारिश के चलते कैम्पटी फॉल का पानी उफनाया हुआ है। बारिश के चलते कैम्पटी फॉल समेत पूरे मसूरी में सन्नाटा है। हाल ही में यहां का एक वीडियो वायरल हुआ था जब कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए लोग कैम्पटी फॉल में नहाने का लुत्फ उठा रहे थे। उत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। बारिश की वजह से उत्तराखंड के अधिकांश जिलों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: