
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिनों के दिल्ली दौरे पर है। कल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाली हैं। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
माना जा रहा है कि ममता 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कांग्रेस को केंद्र में रखकर कई विपक्षी पार्टियों के साथ भाजपा के साथ अपनी लड़ाई को तेज करने वाली हैं। इसलिए सोनिया गांधी से आज की उनकी मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।