शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

Kerala: Catholic Church in Kerala announces welfare scheme for families having five or more kids

केरल चर्च ने किया एलान, पांच से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मिलेगी आर्थिक मदद, हर महीने दिए जाएंगे 1500 रुपये

Kerala: Catholic Church in Kerala announces welfare scheme for families having five or more kids

देश में एक और जहां उत्तर प्रदेश और जैसे कुछ राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर केरल में चर्च ने अधिक बच्चे वाले ईसाई परिवारों को आर्थिक मदद देने का एलान किया है।
नए एलान के तहत राज्य में अब पांच या अधिक बच्चाें वाले परिवार को हर महीने 1500 रुपये की सहायता राशि मिलेंगे। यह सुविधा वर्ष 2000 के बाद शादीशुदा जोड़ाें को मिलेगी।

सिरो-मालाबार कैथोलिक गिरजाघर के पाला डायोसिस के फैमिली अपोस्टोलेट के अनुसार ‘ईयर ऑफ द फैमिली सेलिब्रेशन’ के तहत बीते दिनों बिशप जोसेफ कलरंगट की ऑनलाइन बैठक में यह घोषणा हुई है।
इस योजना का मकसद ईसाई समुदाय को आबादी बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। वहीं दूसरी ओर इसका तात्कालिक लक्ष्य महामारी से प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाना बताया गया है।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं:
राज्य में चौथे बच्चे के जन्म पर मुफ्त इलाज चौथे या उससे ज्यादा बच्चाें को जन्म देने वाली ईसाई समुदाय की महिलाओं को चर्च के अधीन चलने वाले अस्पतालों में प्रसूति देखभाल निशुल्क करने की घोषणा की गई है।

इंजीनियरिंग में छात्रवृत्ति: ऐसे बच्चों को चर्च अपने इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रवृत्ति भी देगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: