उत्तराखंड में 1 अगस्त से 6-12 तक खुल जाएंगे स्कूल, धामी सरकार ने लिया फैसला
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। उत्तराखंड सरकार ने 1 अगस्त से कक्षा 6-12 के छात्रों के लिए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी। आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य सरकार ने 1 जुलाई से राज्य के सभी स्कूल डिजिटल माध्यम से खोलने का फैसला किया था। राज्य के स्कूलों में 30 जून, 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था। सरकार ने होनहार छात्रों के लिए 50 हजार रुपये की राशि छात्र मेन प्रतियोगिता परीक्षा के लिए देगी। लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए भी राशि दी जाएगी। वन विभाग की भूमि को लीज पर दिए जाने को लेकर जो लिपिकीय त्रुटि थी, उसको ठीक करने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट में तय किया गया कि 23 अगस्त से 27 अगस्त तक विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाएगा।