राजधानी दिल्ली में आज से पूरी क्षमता के साथ मेट्रो और बसे चलने को तैयार

राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं और इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने यहाँ लोगों की पाबंदियों में दी गई रियायतें बढ़ा दी है। आज से राजधानी दिल्ली में अनलॉक 8.0 की शुरुआत हो रही है
जानें अनलॉक 8.0 में क्या-क्या होंगी रियायतें:
- अब 100 फीसदी क्षमता से चलेंगी मेट्रो और डीटीसी बसें
- कोविड के दौरान थर्मी दिल्ली को एक बार फिर मिलेगी रफ्तार
- दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो व डीटीसी 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ चलेगी।
- शादी-समारोह में 100 लोगों को शामिल होने की छूट मिली
- अंतिम यात्रा में अब 20 लोगों की जगह 100 लोगों को जाने की मिली छूट।
- सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, समारोह स्थल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
- कोविड के कड़े दिशा-निर्देश के साथ स्पा सेंटर को भी खोलने की मिली अनुमति।
- स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग इंस्टीट्यूट, राजनीतिक सम्मेलन, समाजिक सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद आयोजन, समारोह के आयोजन पर पाबंदी बरकार है।
- कई शर्तो के साथ दिल्ली की आर्थिक गतिविधियों को खोलने का निर्देश।