
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य में सोमवार से लॉकडाउन की पाबंदियों से तीन बड़ी राहत दी है। इसमें सबसे बड़ी राहत मेट्रो और बसों की सुविधाओं में दी गई है साथ ही सरकार ने ऑडिटोरियम एवं सिनेमा हॉल को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी है। वहीं, अब शादी और अंतिम यात्रा में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
बता दें की फिलहाल बसों और मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता से यात्रियों को सफर की इजाजत थी, लेकिन इन छूट की वजह से अब यात्रा में सहूलियत मिलेगी। पुराने दिशा-निर्देश के मुताबिक बसों में 17 जबकि मेट्रो की एक कोच में 25 यात्री सफर कर सकते थे। अब सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं में छूट मिलने पर यात्रियों की परेशानियां कम होगी।