
दिनांक- 25 जुलाई 2021
🌺 आज का पंचांग
दिन – रविवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – उत्तर
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण पक्ष
सूर्योदय- 5:22
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – श्रवण
योग – आयुष्मान
करण- कौलव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌸आज का व्रत व विशेष :- मैथिल नव वर्ष आरंभ व पंचक (भदवा) दिन के 12:58 से समाप्ति शुक्रवार दिन के 4:30 ।
🌷आने वाला व्रत:– गणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत -.मंगलवार ।
🌼दिनमान:- 13 घंटा 27 मिनट ।
🌓अर्धप्रहरा:– (दिन के) दिन के 10:19 से 01:41 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— पुष्य नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
श्रावण मास में साग नहीं खाना चाहिए ।
🌚 राहु काल :– दिन के 5:06 से 6:38 बजे तक ।
🌺🌼 सुविचार 🌼🌺
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दें ..। परेशानी नाराज होकर अपने आप चली जायेगी ।का उचित प्रबंधन कहलाता है ।