
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने को केवल सात महीने रह गए हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस राज्य इकाई अपने आपको व्यवस्थित नहीं कर पा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पिछले काफी समय से पार्टी हाईकमान का इंतजार है। बता दें कि पिछले दिनों हरीश रावत पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के झगड़े में फंसे हुए थे। अब फिलहाल फुर्सत में हैं। वर्तमान कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष प्रीतम सिंह का हर बार ही यही जवाब रहता है कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद और नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है। पार्टी की बैठकों में भी अभी तक इसको लेकर कुछ निर्णय नहीं हो पाया है। फिलहाल माना जा रहा है कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल हो जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में कई बदलाव होने हैं। दूसरी ओर दूर स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का हर रोज जमावड़ा रहता है कि आज शायद नाम तय हो जाए। हालांकि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता एक ही बात इस मामले पर कह रहे हैं कि ‘फैसला हाईकमान को ही लेना है, वही स्वीकार्य होगा। लेकिन अभी कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा होने में कुछ दिन का समय और लग सकता है। नाम तय न हो पाने के कारण नेताओं की आपसी खींचतान भी माना जा रहा है।