उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में बाल सेवा योजना का करेंगे शुभारंभ

कोरोना महामारी के दौरान बेसहारा हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे ‘बाल सेवा योजना’ का शुभारंभ करेंगे।

इसकी शुरूआत आज गोरखपुर जिले के 176 बच्चों की देखरेख कर रहे अभिभावकों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के साथ बच्चों के रहने-खाने और पढ़ाई की भी व्यवस्था करेगी।
इन बच्चों की देख रेख कर रहे अभिभावकों के खातों में सरकार की ओर से 22 जुलाई को एक साथ तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर की आर्थिक मदद के तौर पर 12-12 हजार रुपये दिए जाएंगे।
सभी पीड़ित बच्चों के अभिभावकों के खाते में चार हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से तीन महीने की एक साथ 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेज दी जाएगी।