
पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण के बाद अब वहां पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक की बेटी की इस्लामाबाद में हत्या की खबर सामने आई है।
‘डॉन’ अखबार के अनुसार, शौकत मुकादम की 27 साल की बेटी नूर मुकादम की हत्या हुई है। वह इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-7/4 इलाके में मंगलवार को मृत मिलीं।
बता दें की इस घटना से पहले पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी को अगवा करने की बात सामने आई थी। अफगानिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा था कि राजदूत की बेटी को इस्लामाबाद में कुछ देर के लिए अगवा करके टॉर्चर किया गया है। इसपर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में राजनयिक विवाद शुरू हो गया था। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि इस्लामाबाद पुलिस को कथित अपहरण का कोई सबूत नहीं मिला है।
मालूम हो की शौकत मुकादम दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं।