
ईद-उल-अजहा से महज एक दिन पहले इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को भयंकर बम धमाका हुआ है। जिसमें लगभग 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी इराकी सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका सद्र शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में तब हुआ जब लोग बाजार में त्योहार की खरीदारी में व्यस्त थे। फिल्हाल किसी भी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बता दें की इससे पहले अप्रैल में सद्र शहर में हुए कार बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हुई थी।