
मौसम विभाग ने 18-21 जुलाई के बीच में उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड।में आगे भी भारी बारिश जारी रहेगी। साथ हीं उत्तर-पश्चिम भारत- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तरी मध्यप्रदेश में भी 18 से 21 जुलाई तक जबरदस्त बारिश होगी. इसके बाद इन क्षेत्रों में बारिश कम होने का अनुमान है।