मानसून सत्र में भाग लेने के लिए बारिश के बीच पीएम मोदी खुद हाथ में छाता लेकर पहुंचे

राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश के बीच संसद का ‘मानसून सत्र’ का आगाज हुआ। इस सत्र के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों ने मोदी सरकार को घेरने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन सत्र से पहले एक ऐसी तस्वीर आई जो राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में है। संसद सत्र शुरू होने के दौरान दिल्ली में बारिश हो रही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में प्रवेश करने के दौरान सादगी की मिसाल दी। संसद परिसर में खुद हाथ में छाता लिए हुए पीएम मोदी मीडिया के सामने आए। इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। जबकि आम दिनों में बारिश के दौरान प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी छाता लिए पीछे दिखाई पड़ते हैं। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत को चरितार्थ करते देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इसके अलावा कई भाजपा के नेताओं ने पीएम मोदी को छाता लेकर संसद आने पर खूब सराहना की। इस दौरान छाता लिए हुए प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से भी बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी, वैक्सीन और संसद सत्र को लेकर बात की। पीएम ने कहा कि टीका बाहु (बांह) में लगाया जाता है, जो इसे लेता है वह ‘बाहुबली’ बन जाता है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 40 करोड़ से ज्यादा लोग ‘बाहुबली’ बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप भी वैक्सीन लगवा कर बाहुबली बनें। पीएम ने कहा कि सभी माननीय तीखे से तीखे सवाल पूछें ताकि जनता को उसके सवालों का जवाब मिल सके। साथ ही अपील की कि धारदार सवाल पूछें, लेकिन सरकार को जवाब देने का मौका भी दें।