
उत्तराखंड में अभी पुष्कर सिंह धामी सरकार कोरोना कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं है । तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार हफ्ते भर और कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा सकती है कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकारी संबंध में विचार कर रही है माना जा रहा है कर्फ्यू के दौरान वर्तमान में लागू रियायतें बरकरार रहेंगी नाइट कर्फ्यू आवाजाही के प्रतिबंधों का और सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। सचिव मुरुगेशन ने साफ किया कि कर्फ्यू को लेकर सभी पहलुओं पर विचार चल रहा है इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है इसे देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू में तमाम रियायतें दी हैं सप्ताह में 6 दिन सुबह 8 से शाम 7 बजे तक बाजार खुल ही रहे हैं तो शॉपिंग मॉल को भी 50% क्षमता के साथ खोलने की छूट मिल गई है आवश्यक सेवाओं के कार्यालय 100 फीसदी और शेष 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं इसके अलावा अन्य कई रियायतें भी दी गई हैं इस सबके बावजूद फिलहाल सरकार कर्फ्यू हटाने के लिए मूड में नहीं है। देश में बढ़ रही तीसरी लहर की चिंताओं को देखते हुए सरकार की मंशा ठीक भी लगती है ऐसे में कर्फ्यू की अवधि 20 जुलाई को सुबह 6 बजे खत्म हो रही है मौजूदा रियायतों के साथ 27 जुलाई तक कर्फ्यू जारी रखने पर विचार किया जा रहा है इस दौरान रात्रि में आवाजाही के प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाएगा।