उत्तराखंड में लॉकडाउन की अवधि को 27 जुलाई तक आगे बढ़ाया गया

उत्तराखंड में लॉक डाउन की अवधि को राज्य सरकार ने 27 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया है। लेकिन इसके साथ साथ राज्य सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं। राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई नई एसओपी के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय जनपदों में जाने के लिए कोविड-19 की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक बाजार खुलेंगे। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल और वाटर पार्क खोलने की अनुमति भी दे दी गई है।
साथ हीं हवाई मार्ग से आने वाली जिन यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं, उन्हें भी आने की अनुमति दी गई है। लेकिन वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता यथावत रहेगी।