रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

Delhi University Admission process 2021 for PG course and for UG course to begin soon

दिल्ली विश्वविद्यालय में 26 जुलाई से शुरू होगी यूजी-पीजी में दाखिले की प्रक्रिया

Delhi University Admission process 2021 for PG course will start from 26th July 2021 & for UG course on 2nd August 2021
Delhi University Admission process 2021 for PG course and for UG course to begin soon

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के यूजी-पीजी में दाखिले की शुरुआत 26 जुलाई से शुरू होने वाली है।
यूजी के प्रवेश परीक्षा आधारित नौ कोर्स के लिए 26 जुलाई से ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि अन्य कोर्स में दाखिले अगस्त से शुरू होंगे।

बता दें की पिछले साल की तरह इस साल भी दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाएंगे। प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए दाखिला प्रक्रिया में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। डीयू की ओर से आज किए जाने वाले प्रेसवार्ता में दाखिले प्रक्रिया व दिशा-निर्देशों को लेकर अधिकारिक घोषणा की जाएगी।

बता दें की 26 जुलाई से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही पीजी कोर्सेज की 12 हजार सीटों पर भी दाखिला इसी दिन से ऑनलाइन शुरू कर दिए जाएंगे। इसको अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: