
दिल्ली विश्वविद्यालय में 26 जुलाई से शुरू होगी यूजी-पीजी में दाखिले की प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के यूजी-पीजी में दाखिले की शुरुआत 26 जुलाई से शुरू होने वाली है।
यूजी के प्रवेश परीक्षा आधारित नौ कोर्स के लिए 26 जुलाई से ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि अन्य कोर्स में दाखिले अगस्त से शुरू होंगे।
बता दें की पिछले साल की तरह इस साल भी दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाएंगे। प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए दाखिला प्रक्रिया में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। डीयू की ओर से आज किए जाने वाले प्रेसवार्ता में दाखिले प्रक्रिया व दिशा-निर्देशों को लेकर अधिकारिक घोषणा की जाएगी।
बता दें की 26 जुलाई से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही पीजी कोर्सेज की 12 हजार सीटों पर भी दाखिला इसी दिन से ऑनलाइन शुरू कर दिए जाएंगे। इसको अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।