टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज

टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के DN नगर पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज किया गया है।
भूषण कुमार पर आरोप है कि टी-सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलवाने का लालच देकर एक 30 वर्षीय महिला के साथ रेप किया है। DN नगर पुलिस ने भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
महिला का आरोप है की भूषण कुमार ने काम दिलाने के नाम पर उसके साथ 2017 से अगस्त 2020 तक महिला पर अत्याचार किया है। महिला ने आरोप लगाया कि तीन अलग अलग जगह पर उसके साथ अत्याचार किया गया। पुलिस का कहना है कि हमने मामला दर्ज किया है और अभी इसकी जांच कर रहे हैं। फिल्हाल इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।