
टेस्ट सीरीज से पहले भारत के 2 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित , बढ़ाया जा सकता है सीरीज का समय

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज मैच से पहले खबर आई है कि भारत के 2 खिलाड़ी इंग्लैंड में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद यह सीरीज नियमित समय पर शुरू होगी या नहीं कुछ भी कहना मुश्किल हो रहा है।
खिलाड़ियों के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें आईसोलेट कर दिया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया में कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है।