
कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले दिल्ली एम्स के 50 फीसदी डॉक्टर 17 दिनों तक अवकाश पर रहेंगे। दिल्ली एम्स ने इनके अवकाश मंजूर कर दिए हैं।
वहीं एम्स प्रबंधन ने दावा किया है कि इस फैसले की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन बुधवार को कई मरीजों ने बताया कि डॉक्टरों के अवकाश पर होने के चलते उनकी डेट आगे बढ़ा दी गई है।
बता दें की एम्स प्रबंधन ने दो शिफ्ट में डॉक्टरों का अवकाश मंजूर किया है। आगामी 31 जुलाई तक 50 फीसदी डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे। बीते 12 जुलाई से पहली शिफ्ट अवकाश पर जा चुकी है।
हालांकि कोरोना के चलते अभी दिल्ली में मामले कम हैं। इसलिए यह समय अवकाश मंजूर करने के लिए बेहतर है। संस्थान के द्वारा बताया गया है की 12 से 31 जुलाई तक दो शिफ्ट में 50-50 फीसदी डॉक्टरों को अवकाश पर जाने की अनुमति दी गई है।
मालूम हो की दिल्ली एम्स में अभी 56 विभाग हैं। इनमें करीब तीन हजार से अधिक फैकल्टी डॉक्टर हैं जिन्हें अवकाश दिया है।