
कोरोना संक्रमण में हो रही कमी को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के कक्षा ग्यारहवींऔर बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 25 जुलाई से विद्यालय खोलने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अभी केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही विद्यालयों को खोला जाएगा।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त से छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोलने की योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी ऑफलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है।
वही मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है की कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए सप्ताह में दो दिन एक बैच और अगले दो दिन दूसरा बैच को विद्यालय में ऑफलाइन कक्षा के लिए पढ़ाई होगी। मध्य प्रदेश की जनता ने अगर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया, तो जल्द ही कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। इसके बाद कक्षा छठवीं से आठवीं और फिर पहली से पांचवीं तक के विद्यालय खोले जाएंगे।