भारतीय मूल के 17 वर्षिय अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने जीता विम्बलडन जूनियर 2021 का खिताब

भारतीय मूल के 17 वर्षीय अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने आज जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में विक्टर लीलोभ को 7-5 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह मैच कुल 1 घंटे 22 मिनट तक चला
समीर बनर्जी के माता पिता दोनों भारतीय हैं। समीर के जन्म से पहले हीं सन 1980 में उनके माता पिता भारत से अमेरिका चले गए थे।
समीर बनर्जी जो कि जूनियर विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज हैं, उनका यह केवल दूसरा हीं ग्रैंड स्लैम है। इसके पूर्व उन्होंने सिर्फ फ्रेंच ओपन में भाग लिया था जहां वह पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे।
भारत की तरफ से जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप में भारत की तरफ से किसी ने भाग नहीं लिया था। भारत की तरफ से आखरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में यूकी भांबरी वर्ष 2009 में ने एकल खिताब अपने नाम किया था वही वर्ष 2015 में सुमित नागल ने वियतनाम के ली होआंग नाम के साथ विंबलडन 2015 में जूनियर डबल्स का खिताब अपने नाम किया था।
भारत की तरफ से पहली बार रामनाथन कृष्णन ने 1954 में जूनियर विंबलडन खिताब अपने नाम किया था।
जबकि रामनाथन कृष्णन के पुत्र रमेश कृष्णन ने वर्ष 1970 में जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप एवं जूनियर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था