तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना की अवधि को 19 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया

कोरोना के मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।
राज्य में इसके तहत होटल, चाय की दुकानें, बेकरी, सड़क किनारे बनीं दुकानें रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन यहां ग्राहकों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहॉल, शराब की दुकानें, बार, स्विमिंग पूल और चिड़ियाघर अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इसके अलावा अंतरराज्यीय यातायात पर प्रतिबंध लागू रहेगा। सिर्फ पुडुचेरी की बसें आ-जा सकेंगी।